कोतवाली प्रभारी लालगंज के आदेश पर विभिन्न धाराओं में हुआ मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म)रायबरेली क्षेत्र कोतवाली लालगंज में कोतवाली प्रभारी शिव शंकर सिंह के आदेश पर चार अभियुक्तों के खिलाफ 363 366 120_B धाराओं में दिनांक 28 /10 /2023 को मुकदमा दर्ज हुआ है पूरा मामला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बहाई का बताया जा रहा है राजकुमार धानुक के द्वारा
कोतवाली लालगंज में नाम जद तहरीर देकर यह बताया गया कि हमारी लड़की रितिका जन्मतिथि २४/३/२००७है जो 20.10.2023 को सुबह 8:30 बजे के लगभग स्कूल विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज के लिए निकली थी स्कूल नहीं पहुंची रास्ते से ही पंकज धोबी भाग ले गया जो निवासी नवरंग का पुरवा
लालगंज और भागने में लव कुश गौतम सन ऑफ रामनाथ गौतम निवासी ग्राम व पोस्ट बहाई/राहुल पुत्र भगवान दोन निवासी गौनहा थाना खीरों और समीर पुत्र गुड्डू एकोनी थाना खीरों के निवासी हैं इन चार अभियुक्त के नाम मुकदमा दर्ज हुआ है अभी तक यह चारों अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे हैं और अभी तक लड़की को पुलिस ने बरामद नहीं कर पाई है लड़की नाबालिक बताई जा रही है और गुप्त सूत्रों से पता चला है जो इस मामले में तीन सहयोगी अभियुक्त हैं दलालों के माध्यम से पुलिस नाम निकालने की फिराक में है और क्षेत्रीय पुलिस द्वारा इस मामले की जांच पड़ताल जारी है
रिपोर्ट जिला क्राइम संवाददाता सत्येंद्र बहादुर सिंह रायबरेली उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.