उत्तरप्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) बहराइच : बहराइच के थाना पयागपुर की पुलिस ने एक जमीनी विवाद में कई महीनों से बीमार चल रहे बुजुर्ग का भी शांति भंग की संभावना में चालान कर दिया। परिवार वालों ने बीमार बुजुर्ग का नाम राम भजन व उम्र लगभग 60 वर्ष ग्राम पड़री थाना पयागपुर बताया है। बीमार बुजुर्ग के पुत्र ने बताया कि उसके पिता काफी दिनों से बीमार हैं व चलने-फिरने में असमर्थ हैं। बुजुर्ग के पुत्र मिथिलेश वर्मा ने बताया कि कुछ लोग उसकी जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे जिसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने दोनो पक्षों से एक-एक व्यक्ति का धारा 151 में चालान कर दिया लेकिन बाद में पता चला कि उसके बीमार व बुजुर्ग पिता का भी 107/116 के तहत चालान कर दिया।
रिपोर्ट : प्रदेश हेड राजेन्द्र पाण्डेय लखनऊ उत्तरप्रदेश
You must be logged in to post a comment.