नाबालिक किशोरी को घर में ले जाकर अश्लील हरकत करने वाला 01 नफर शातिर अभियुक्त गिरफ्तार थाना जरवलरोड जनपद बहराइच ।*
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि बहराइच * पुलिस अधीक्षक महोदय, प्रशान्त वर्मा द्वारा नाबलिक किशोरी एंव महिला संबंधी अपराधो के संबंध में दिय गये दिशा निर्देश एंव पुलिस अधीक्षक नगर कुँवर ज्ञानन्जय सिंह व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय, श्री कमलेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में मुझ प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार राव द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं00296/2023 धारा 354/452/506 भादवि0 9M/10 पाक्सो एक्ट में नामित आरोपी सुनील पुत्र ओमप्रकाश निवासी बरवलिया थाना जरवलरोड जनपद बहराइच* को समय करीब 11.55 बजे जरवल कस्वा से हिरासत पुलिस में लिया गया बाद विधिक कार्यवाही अभियुक्त सुनील उपरोक्त को माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया गया ।
*नाम पता गिरफ्तारी टीमः-* उ0नि0 श्री भृगुनाथ सिंह 2. महिला आरक्षी रुचि पान्डेय 3. आरक्षी अमरनाथ यादव थाना जरवलरोड जनपद बहराइच ।
*रिपोर्ट:- प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे बहराइच- उत्तर प्रदेश भारत
You must be logged in to post a comment.