उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
जौनपुर। मुख्यमंत्री घोषणा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के पत्र संख्या मुमस/774/3 घोषणा2018/Y.A.N.57/2018 के क्रम में अलग कराया गया है कि। जौनपुर जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज का नाम *उमानाथ सिंह मेडिकल कॉलेज* के नाम पर किया जाएगा।
उक्त परिपेक्ष में जिलाधिकारी जौनपुर के पत्र दिनांक २६/११/२०१९ द्वारा आख्यां/संस्तुति उपलब्ध कराई गई थी। अतः उक्त घोषणा के अनुपालन एवं जिलाधिकारी जौनपुर की संस्तुति के दृष्टिगत जनपद जौनपुर में स्थित मेडिकल कॉलेज उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय जौनपुर के नाम से जाना जाएगा। उक्त आशय की जानकारी जिलाधिकारी महोदय द्वारा साझा किया गया।
You must be logged in to post a comment.