राष्ट्रनिर्माण हेतु महिला सशक्तिकरण समय की माँग-कप्तान सिंह

 

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

 

अम्बेडकरनगर।किसी भी राष्ट्र की उन्नति न तो उसके हथियारों से और न ही तकनीकी ज्ञान से अपितु इस बात पर निर्भर करती है कि वहाँ की स्त्रियां कितनी जागरूक,शिक्षित और सशक्त हैं।अतएव राष्ट्र निर्माण हेतु महिलाओं का सशक्तिकरण प्रथम प्राथमिकता होनी चाहिए।ये उद्गार गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुल्तानपुर के प्रधानाचार्य कप्तानसिंह ने व्यक्त किये।श्री सिंह रासेयो के विशेष शिविर के पांचवें दिन आज आयोजित बौद्धिक संगोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्रबन्धक सर्वेंद्रवीर विक्रम सिंह ने किया।।

ज्ञातव्य है जिले के सुदूर पूर्वांचल में स्थित उक्त कॉलेज न केवल शिक्षण अधिगम अपितु पाठ्येत्तर क्रियाकलापों और जनजागरूकता की गतिविधियों में सदैव अग्रणी रहा है।इसीक्रम में रासेयो की दो इकाइयों का सप्त दिवसीय विशेष शिविर गांधी स्मारक संस्कृत पाठशाला में विगत 28 नवम्बर से अनवरत चल रहा है।

इस अवसर पर बौद्धिकी संगोष्ठी से पूर्व प्रबन्धक सर्वेंद्रवीर विक्रम सिंह तथा प्रधानाचार्य कप्तानसिंह व वरिष्ठ शिक्षक प्रतिनिधि उदयराज मिश्र एवं राजेश मिश्रा के नेतृत्व में तरौना बांसगांव अंतर्गत कुटी पर व्यापक सफाई आंदोलन चलाया गया।

ध्यातव्य है कि आज आयोजित बौद्धिक संगोष्ठी का संचालन मानसी पांडेय व सच्चिदानंद मौर्य ने किया।

 

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर

error: Content is protected !!