*राष्ट्र आराधन ही सर्वोच्च सेवा-उदयराज मिश्र*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अम्बेडकर नगर

अम्बेडकर नगर।तन,मन और धन से सर्वदा राष्ट्र का चिंतन,मनन और राष्ट्र हित हेतु सर्वस्व न्यौछावर करने हेतु स्वयम को प्रस्तुत करना ही सर्वोच्च सेवा और कि महनीय कर्तव्य है।ये उद्गार राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अयोध्यामण्डल अध्यक्ष उदयराज मिश्र ने व्यक्त किये।श्री मिश्र स्थानीय गांधी स्मारक इंटर कॉलेज के तत्वावधान में आयोजित सप्त दिवसीय रासेयो विशेष शिविर के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
गौरतलब है कि शिक्षा, खेल और पाठ्येत्तर क्रियाकलापों में अग्रणी गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में एनएसएस की दो इकाइयां संचालित हैं।जिसके अंतर्गत कुल 100 स्वयमसेवकों का विशेष शिविर राजेसुलतानपुर अंतर्गत संस्कृत पाठशाला में आयोजित किया गया था।
ज्ञातव्य है कि आज आयोजित समापन समारोह की अध्यक्षता गांधी स्मारक संस्कृत इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बलराम दुबे व मुख्य अतिथि गांधी स्मारक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कप्तानसिंह रहे।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अयोध्यामण्डल अध्यक्ष उदयराज मिश्र तथा राजेश मिश्रा रहे।कार्यक्रम की शुरुआत वाग्देवी सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्चन व दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना व लक्ष्य गीत से हुई।जिसके उपरांत स्वयंसेवक सच्चिदानंद मौर्य ने दैनिक आख्या प्रस्तुत की तथा संचालन स्वयंसेविका मानसी पांडेय एवं खुशी मद्धेशिया ने किया।समारोह ने आस्था गुप्ता, अर्चना यादव,गुलिस्तां बानो व सांघवी सिंह की प्रस्तुति मनमोहक रही।

रिपोर्ट-अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टाण्डा अम्बेडकर नगर।