जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता पहले दिन बिधनू ब्लाक रहा अव्वल

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश।कानपुर।बेसिक शिक्षा के तत्वाधान में दो दिवसीय जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता किदवई नगर स्थित स्व: रतनलाल शर्मा स्टेडियम में आयोजित हुई।प्रतियोगिता का शुभारंभ किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह और मनोज कुमार द्विवेदी संयुक्त शिक्षा निदेशक ने हरी झंडी दिखाकर किया।जनपदीय प्रतियोगिता में 14 ग्रामीण क्षेत्र से 4 नगर क्षेत्र के ब्लॉक के बच्चो ने अपना दमखम दिखाया।वही जिमनास्टिक और योगासन में बिधनू प्रथम,बालिका वर्ग पीटी जूनियर सरसौल प्रथम,बालक वर्ग पीटी में बिधनू ने बाजी मारी।प्राइमरी में पीटी बिधनू प्रथम रहा।बालिका वर्ग कबड्डी फाइनल मुकाबले में बिधनू और बालक वर्ग बिल्हौर चैम्पियन बना।विधायक महेश त्रिवेदी कहा कि सरकार छात्र-छात्राओं के बौद्धिक एवं शारीरिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है और अभिभावकों से आह्वान किया कि वह अपने बच्चों के संपूर्ण व्यक्तित्व पर विशेष ध्यान दें और उनकी रुचि के अनुसार उन्हें खेलकूद के प्रति प्रोत्साहित करें.उन्होंने कहा कि खेलों के दम पर निर्धन वर्ग के बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है और देश का नाम रोशन किया है।बीएसए सुरजीत कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। बच्चों को यदि सही मार्गदर्शन मिले तो बच्चे अंतर्राष्टीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर सकते हैं। साथ ही खेलों में बच्चे बेहतर भविष्य भी बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों से न ही सिर्फ बच्चों का शारीरिक विकास होता है बल्कि मानसिक तौर पर भी बच्चे मजबूत होते हैं और बच्चे अनुशासन में रहना सीखते हैं।विजेताओ बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी सुनील द्विवेदी ने मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन जिला व्यायाम शिक्षक विकास तिवारी ने किया। इस अवसर जायसवाल वित्त एवं लेखा अधिकारी बेसिक शिक्षा कानपुर नगर,खंड शिक्षा अधिकारी पतारा सत्य प्रकाश,अनिल कुमार सिंह,सुशील कुमार शर्मा,सुरेश गौर,शालिनी सिंह, बीना शर्मा,साधना अकबरी बेगम नीतू कमल बीना वर्मा,रीता देवी,जरयाब अहमद,रत्नेश द्विवेदी,संजय तिवारी अभिषेक सिंह,कुलविंदर भल्ला अभय सिंह शिक्षक आदि उपस्थित रहे।संवाददाता आकाश चौधरी