उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर 02 नवम्बर 2019 (सू0वि)- 02 नवम्बर को संयुक्त निदेशक अभियोजन पद पर गैर जनपद से स्थानान्तरण होकर आये, अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कार्यभार ग्रहण किया। इससे पहले श्री श्रीवास्तव जनपद कन्नौज में इसी पद पर कार्यरत रहे। उनके कार्यभार ग्रहण करने के अवसर पर कार्यालय में उनको पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर एसपीओ अजय कुमार त्रिपाठी, पीओ दिनेश प्रसाद, राजेश, एपीओ रमेश प्रसाद, चन्द्रेश सिंह, चन्द्रेश यादव, अमित यादव, राजदीप सिंह, अंकित सिंह, मयंक सिंह, संजय सिंह, मो. इमरान, अवनीश पाठक, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, अरविन्द कुमार सिंह एवं कार्यालय के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
अभी तक जनपद जौनपुर में विगत लगभग एक वर्षो से यह पद रिक्त चल रहा था तथा जनपद के वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी शासन के आदेशानुसार प्रभारी संयुक्त निदेशक अभियोजन के रुप में कार्यभार संम्भाल रहे थे।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
——-
You must be logged in to post a comment.