राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश।कानपुर।बेसिक शिक्षा परिषद के तत्वाधान में किदवई नगर स्थित स्व: रतन लाल शर्मा स्टेडियम में चल रही दो दिवसीय जनपदीय स्तरीय कीड़ा प्रतियोगिता में दूसरे दिन भी बिधनू ब्लाक ने बाजी मारी।द्वितीय स्थान पर विकासखंड घाटमपुर रहा।प्राथमिक स्तर कबड्डी में विकासखंड बिधनू प्रथम,बैडमिंटन एकल और डबल में घाटमपुर प्रथम रहा भीतरगांव व शिवराजपुर क्रमशः द्वितीय स्थान पर रहे.जूनियर बालिका पॉइंट में सरसौल प्रथम स्थान पर बाज़ी मारी।वही सभी प्रतियोगिताओं में बिधनू ब्लॉक ऑलओवर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह ने विजेताओं को मेडल प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।उन्होंने कहा कि खेल का मैदान ही एक ऐसी जगह है जहां पर बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है वह खेलों में आगे बढ़ाने के लिए प्रथम सीढ़ी के रूप में विद्यालय ही प्रमुख माध्यम है। प्रतियोगिता का संचालन जिला व्यायाम शिक्षक विकास तिवारी ने कहा कि बच्चे विद्यालय में शैक्षिक क्रियाकलापों के साथ-साथ अपने जीवन में छुपे हुए कला और कौशल को शिक्षक की सहायता से आगे बढ़ाते हैं,बच्चों का स्वस्थ मस्तिष्क स्वस्थ खेल के द्वारा और विकसित होता है जो उनके विकास का प्रमुख कारण है। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय सुनील द्विवेदी, रवि सिंह,सत्य प्रकाश खंड शिक्षा अधिकारी पतारा राजेश यादव एसआरजी,प्रभात कुमार रूचि त्रिवेदी, संजय तिवारी मंजू सिंह अनीता पांडे सौरव पांडे सुनीता गप्ता श्याम मिश्राअमरजीत शकील मडन मिश्रा जरयाब अहमद शालिनी कुलविंदर सिंह भल्ला,रीता देवी सुरेश गौड़ आदि शिक्षक उपस्थित रहे।संवाददाता आकाश चौधरी
You must be logged in to post a comment.