राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
अंबेडकर नगर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर अंबेडकरनगर के विगत कई वर्षों से छात्रों द्वारा चलाए जा रहे संस्था “कोशिश” की ओर से इस बार पुनः सीजिला स्तरीय उड़ान प्रतियोगिता’ का राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज की सभागार में किया गया। यह प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित है। प्रथम चरण में जनपद के विभिन्न स्कूलों से आए हुए करीब 300 से अधिक छात्रों ने प्रतिभा किया। प्रतिभागी छात्र अंबेडकरनगर के विभिन्न विद्यालयों
(बेसिक व माध्यमिक) से प्रतिभागी किया। कार्यक्रम का आयोजन राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में अध्यनरत बीटेक के छात्रों द्वारा स्वैच्छिक रूप से कोशिश नामक संस्था द्वारा आयोजित किया। इस प्रतियोगिता का द्वितीय चरण का आयोजन 17 दिसंबर रविवार को कल के छात्रों में नवाचारी व रचनात्मक विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का प्रदर्शन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ देवेंद्र प्रताप मिश्रा,डॉक्टर एसपी सिंह,डॉक्टर अवनीश कुमार यादव,डॉक्टर अमित सिंह,विज्ञान भारती के जिला समन्वयक नीरज यादव, कार्यक्रम समन्वय के रूप में आदर्श भटनागर हर्षित गुप्ता, आकाश यादव के साथ समस्त राजकीय इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.