*राज्य स्तर पर बाल वैज्ञानिक किये गये सम्मानित*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अम्बेडकर नगर।

एनसीईआरटी नई दिल्ली के निर्देशन में पारकर इण्टर कालेज मुरादाबाद में आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी के समापन समारोह में जूनियर वर्ग से संचार परिवहन उपविषय पर चित बहाल आदर्श बालिका इण्टर कालेज पूरनपुर अम्बेडकर नगर के छात्र निर्वेद त्रिपाठी और सीनियर वर्ग में राम सेवक यादव स्मारक इण्टर कालेज अयोध्या के दिलीप कुमार व अंश यादव को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ अन्य बाल वैज्ञानिक इशिता यादव, आंचल वर्मा, सत्यम, हर्ष पाण्डेय को सांत्वना पुरस्कार शिक्षक वर्ग में बाराबंकी के सियाराम को गणित शिक्षण अधिगम सामग्री के लिए तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। अयोध्या मण्डल के टीम प्रभारी निरंजन लाल व प्रिया मिश्रा को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र तथा शिक्षिका गौरी त्यागी, राजसिंह, विपिन त्रिपाठी, सत्यम त्रिपाठी सहित सभी बाल वैज्ञानिकों को ट्राफी व प्रमाण पत्र के साथ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री गुलाब देवी व राज्य विज्ञान संस्थान प्रयागराज के निदेशक अनिल भूषण चतुर्वेदी, संयुक्त शिक्षा निदेशक मुरादाबाद मनोज कुमार द्विवेदी द्वारा संयुक्त रूप से प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। प्रतिभागियों की सफलता पर डीआईओएस गिरीश कुमार सिंह प्रधानाचार्य रामतीर्थ विश्वकर्मा, डा सुषमा सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त किया।

रिपोर्ट-अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टाण्डा अम्बेडकर नगर