आरकेएस टूरिस्ट बस सर्विस सेवा श्रद्धालुओं को मंदिर मंदिर करायेगे दर्शन

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश।कानपुर। श्रद्धालुओं के लिए और भी हुआ आसान क्योंकि आरकेएस टूरिस्ट बस सर्विस सेवा कर रहा श्रद्धालुओं को दर्शन कराने का काम।बताते आरकेएस टूरिस्ट बस सर्विस कल्यानपुर गूबा गार्डन 1 जनवरी से 5 जनवरी तक श्रद्धालुओं के लिए दर्शन बस सेवा प्रारंभ की हैं।यह जानकरी आरकेएस टूरिस्ट बस के मालिक रजत शुक्ला और आनंद स्वरूप शुक्ला ने दी।उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को देखते हुए लग्जरी बस की सुविधा है.इसका किराया बहुत कम रखा गया है 2500/मात्र और श्रद्धालु ₹501 देखकर अपनी सीट बुक कर सकते हैं।रजत शुक्ला ने बताया कि यात्रा प्रारम्भ कल्याणपुर माँ आशा देवी मन्दिर प्रांगण,पनकी मन्दिर,खाटू श्याम,मेंहदीपुर बाला जी,सालासर बालाजी,मथुरा, वृन्दावन आदि जगह जगह श्रद्धालुओं को दर्शन कराएगी।अगर कोई शालू श्रद्धालु जाने के लिए इच्छुक है तो इस 7007276239 पर संपर्क कर सकते है और सुबह का नाश्ता और मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था रहेगी।बताते चले आरकेएस टूरिस्ट बस सर्विस के मालिक रजत शुक्ला ने निम्न वर्ग के लोगों के लिए सुविधा उपलब्ध कराई है जिससे दर्शन करने के लिए श्रद्धालु वंचित न रहे।संवाददाता आकाश चौधरी