लखनऊ ब्रेकिंग न्यूज़

भाजपा एमएलसी उमेश द्विवेदी की गाड़ी निकली चोरी की

 

 

उत्तर प्रदेश /राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि लखनऊ गुप्त सूत्रों से पता चला है कि भाजपा के एमएलसी उमेश द्विवेदी की गाड़ी वर्कशाॅ पी में बनने के लिए गई थी तभी वर्कशॉप मैं सर्वयर क्लेम की जांच की तो गाड़ी चोरी की निकली एमएलसी चोरी की गाड़ी से चलते थे वर्कशॉप से गाड़ी लेकर भाग गए उमेश द्विवेदी के लोग आपको बताते चलें कि गाड़ी का एक पास आशीष बाजपेई प्रयोग करते थे आशीष बाजपेई मध्यांचल का बिजली ठेकेदार है यहां तक की फर्जी गाड़ी पर चेचिस नंबर था असली गाड़ी मेरठ के एक व्यापारी के नाम पर दर्ज

 

 

 

रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे लखनऊ उत्तर प्रदेश भारत