थाना प्रभारी अपराधियों को पड़कर जेल भेजने में हमेशा तात्पर्य रहते हैं
उत्तर प्रदेश /राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि /प्रतापगढ़ जिले के लालगंज थाना प्रभारी श्री अवन कुमार दीक्षित की कार्यकुशलता पूरे क्षेत्र में बहुचर्चित हो गया है।अपराधियों को पकड़कर जेल भेजने में ततपर रहते हैं।आज एक बार फिर अपधैर्य,सूझबूझ,कार्यकुशलता और अपने निर्देशन में गठित पुलिस टीम वर्क द्वारा यह सिद्ध कर दिया कि चोर कितना भी शातिर हो लेकिन उनसे बचकर नहीं जा सकता।आज सुबह जैसे ही मुखबिर द्वारा उन्हें जानकारी मिली बाइक चोर घुइसरनाथ रोड से लालगंज आने वाला है अपने दरोगा दीपक यादव को पूरी टीम के साथ चोरों को पकड़ने के लिए भेजा।थाना प्रभारी लालगंज के निर्देशन में भेजी गई टीम ने चोरी की दो बाइक के साथ आरोपियों को पकड़ने में सफलता पायी।पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
रिपोर्ट चीफ ब्यूरो हरिश्चंद्र यादव प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश भारत
You must be logged in to post a comment.