नववर्ष पर गाँधी स्मारक में हाई टेक शौचालय का उद्घाटन
राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
अम्बेडकर नगर।नववर्ष पर स्थानीय गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुलतानपुर को हाई टेक शौचालयों व स्नानागारों की सौगात मिली।जिसका उद्घाटन माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रामचरन सिंह ने किया।
ज्ञातव्य है कि जिले के सुदूर पूर्वांचल में स्थित उक्त कॉलेज में न केवल 2500 से अधिक विद्यार्थी विद्याध्ययन करते हैं अपितु पाठ्येत्तर क्रियाओं में भी जिले में कॉलेज का विशिष्ट स्थान है।
गौरतलब है कि विद्यालय में वैज्ञानिक व मेडिकल साइंस के मानकों को ध्यान में रखते हुए लगभग 20 लाख रुपयों से अधिक लागत के कुल 6 शौचालयों,स्नानागारों व प्रसाधनों का निर्माण किया गया है।जिसका आज लोकार्पण किया गया।इस अवसर पर प्रबन्धक सर्वेन्द्र वीर विक्रम सिंह,प्रधानाचार्य कप्तान सिंह सहित पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
You must be logged in to post a comment.