रायबरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में मिली युवक की लाश, मृतक की हुई शिनाख्त

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली महाराजगंज-रायबरेली कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चंदापुर रोड पर स्थित नया नाला से संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई राहगीरों से खबर पाकर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया.

उसकी शिनाख्त कराई तो वह पहरावा गांव निवासी 22 वर्षीय गिरधारी लाल पुत्र चंद्र भूषण यादव का निकला परिजनों ने बताया कि गिरधारी रविवार की दोपहर घर से निकला था और वापस नहीं आया बाद में शव मिलने की खबर से परिवार में मातम छा गया पुलिस ने मृतक की पत्नी देवकली की तहरीर पर कार्यवाही शुरू कर दी है।

हिंदी दैनिक कर्म भूमी
जिला ब्यूरो चीफ श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली