राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) ।कानपुर।शम्सी प्रीमियर लीग सीजन 11वे राउंड मैच खेले गए पहला मैच शम्सी सुपर किंग्स और शम्सी पैराडाइस के बीच मदर टेरेसा स्कूल में खेला गया शम्सी पैराडाइस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फ़ैसला लिया और शम्सी सुपर किंग्स ने 25 ओवर में 6 विकेट खोकर 206 रन बनाए दूसरी इनिंग में शम्सी पैराडाइस ने 22.5 ओवर में ऑल आउट होकर 155 रन बनाए शम्सी सुपर किंग्स ने 51 रन से मैच जीता मैन ऑफ द मैच जिब्रान हसन को मिला जिन्होंने 23 रन बनाए व 3 विकेट लिया।दूसरा मैच शम्सी रेंजर्स और शम्सी सुपर ब्लास्टर के बीच पनकी पॉवर हाऊस ग्राउंड में खेला गया शम्सी रेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया शम्सी रेंजर्स ने 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 180 रन बनाए दूसरी इनिंग में शम्सी सुपर ब्लास्टर ने 23.1 ओवर में 181 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीता मैन ऑफ द मैच मुस्तफा आदिल को मिला जिन्होंने 68 रन बनाए व 1 विकेट लिया।तीसरा मैच शम्सी ब्रदर्स और शम्सी स्पोर्टिंग क्लब के बीच क्राइस्ट चर्च इण्टर ग्राउंड में खेला गया शम्सी ब्रदर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया शम्सी स्पोर्टिंग क्लब ने 25 ओवर में 8 विकेट खोकर 247 रन बनाए दूसरी इनिंग में शम्सी ब्रदर्स ने 23.1 ओवर में 248 रन बनाकर 3 विकेट से मैच जीता मैन ऑफ द मैच रज़ा हुसैन हाशमी को मिला जिन्होंने 71 रन बनाए व 1 विकेट लिया चौथा मैच शम्सी स्मेशर्स और ब्लीड ब्लू के बीच एलेन हाउस ग्राउंड में खेला गया शम्सी स्मेशर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फ़ैसला लिया शम्सी स्मेशर्स ने 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 160 रन बनाए दूसरी इनिंग में ब्लीड ब्लू ने 25 ओवर में 10 विकेट खोकर 148 रन बनाए शम्सी स्मेशर्स ने 12 रनों से मैच जीता मैन ऑफ द मैच आतिफ को मिला जिन्होंने 33 रन बनाए व 3 विकेट लिया।यह जानकारी साहिल रहमान ने दी।
संवाददाता आकाश चौधरी
You must be logged in to post a comment.