दंगल में सपा राष्ट्रीय सचिव ने पहलवानों का बढ़ाया उत्साह
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय हिंदी (दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। विशाल दंगल समारोह में पहुंचे समाजवादी अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव मान सिंह पटेल ने दंगल में आए किसान नौजवान एवं बुजुर्गों का अभिनंदन बन्दन और स्वागत करते हुए पहलवानों को प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कृत किया। इस अवसर पर श्री पटेल ने कहा कि वर्तमान समय में देश समाज की राजनीतिक परिस्थितियाँ संक्रमणकालीन अवस्था से गुजर रही हैं ,विकास ,महंगाई बेरोजगारी से जनता का ध्यान हटाया जा रहा है एवं धार्मिक भावनाओं को उकसाकर समाज में बैमनस्ता फैलाई जा रही है जो लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं है भाजपा के शासनकाल में गरीब और अमीर के बीच खाई लगातार बड़ी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सारे वादे झूठें और थोथे साबित हुए हैं ।देश के 80% लोग 5 किलो राशन पर अपना जीवन यापन करने को मजबूर है दलित पिछड़ा शोषित समाज और महिलाओं के साथ लगातार घटनाएं घट रही हैं इस पर प्रधानमंत्री मोदी खामोश हैं ,दलित पिछड़ा और आदिवासियों का हक और अधिकार लूटा जा रहा है आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव में दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक और महिलाएं वोट के रूप में इसका जवाब देगी।
ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी श्रीवास्तव
जनपद चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.