उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय हिंदी (दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, डीआईजी बांदा अजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, नगर
पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, पूर्व राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पुष्प वर्षा कर श्रीराम चरण पादुका यात्रा का स्वागत किया। जनपद में भगवान श्रीरामचंद्र के प्राण प्रतिष्ठा के लिए भरतकूप से चरण पादुका लेकर खोही चैराहे पर पहुंचे। साथ ही रास्ते में चरण पादुका का स्वागत करने के लिए जनमानस ने हर्षोल्लास के साथ पुष्प वर्षा की। चरण पादुका की विधिवत पूजा अर्चना कर हरी झंडी दिखाकर पादुका रथ यात्रा को रवाना किया। साथ ही तपोस्थली चित्रकूट के साधु संत एवं आम जनमानस ने भी चरण पादुका की पूजा अर्चन कर पुष्प वर्षा किया। यह चरण पादुका रथ भरतकूप से चलकर खोही तिराहा होते हुए बरहा हनुमान मंदिर पर्यटक तिराहा से राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर में पहुंची।
ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी श्रीवास्तव
जनपद चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.