उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-विकासखंड कर्वी के ग्राम पंचायत पतोड़ा में लगा गंदगी का अंबार गांव के लोग गन्दगी से भरे नल का पानी पीने को हैं मजबूर आये दिन लोग हो रहे बीमार वही लोगों का कहना है कि एक तो सचिव कभी गांव नही आते और ग्राम प्रधान हम लोगो की सुनता नही है मजबूरी में हम लोगों को गंदगी व कीचड़ से भरे नल का पानी पीना पड़ता है जिससे हम और हमारे बच्चे आये दिन बीमार ही पड़े रहते।और हम लोगों को कीचड़ भरे रास्ते से निकलना पड़ता है। गांव की स्थिति जैसी वैसी ही है। जहां एक ओर गांव के विकास के लिए करोड़ो रुपये आता है लेकिन गांव की स्थिति जैसी की वैसी ही है। लेकिन अभी मौजूदा समय मे देखा जाय तो कर्वी विकास खंड के ग्राम पंचायत पतोड़ा में विकास कार्य को लेकर भारी अब्यस्तओ का आलम बना हुआ है। गांव के रास्ते से लोगों का पैदल निकलना मुश्किल हो रहा है।जिससे साफ जाहिर होता है कि ग्राम सचिव द्वारा विकास व स्वच्छता को लेकर कोई भी रुचि नही ली जा है। पंचायत प्रशासन आँखे बंद कर बैठा हुआ है और ग्राम सचिव अपनी मनमानी करते हुए नजर आ रहे। सफाई व्यवस्था व रास्तो के प्रति कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा जहां पर राहगीरों व गांव वालों का निकलना मुश्किल हो गया है।जिससे आये दिन लोग बीमार रहते है।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.