पूण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व विधायक भीम सोनकर

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर निकट नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर अंतर्गत समाजवादी पार्टी से पूर्व में विधायक रहे संघर्ष शील एवं स्वभाव के धनी स्वर्गीय भीम प्रसाद सोनकर की चौथी पूण्यतिथि धूम धाम से मनाई गई कार्यक्रम में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें शिद्दत से याद किया गया वहीं ससुर की विरासत संभालने क्षेत्र में अपने कार्यों में अग्रसर रहने वाली पुत्र वधु सुनीता सोनकर एवं पुत्र पंकज सोनकर ने पिता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवं पुण्य तिथि मनाई वहीं सपा वक्ताओं ने सोनकर जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने जीवन प्रयत्न समाज सेवा कर लोगों के सुख-दुख में शामिल रहते थे उनके जीवन से लोगों को सीख लेनी चाहिए अपने राजनीतिक जीवन को उन्होंने बड़ी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया तमाम सपा के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भी पुण्य तिथि में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर श्रद्धांजली अर्पित किए। मौके पर पूर्व विधान सभा अध्यक्ष ब्रम्ह देव यादव, रामप्रकाश यादव, चंद्र प्रकाश यादव, अच्छेलाल यादव, रामाज्ञा यादव,बच्चू लाल सोनकर, पूर्व प्रमुख बलराम गौतम, सुधाकर मिश्र, विनीत श्रीवास्तव गंगा शंकर साहू सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।