पनकी पुलिस ने लोहा चोर गैंग को दबोचा,भेजा जेल

राष्ट्रीय (दैनिक कर्म भूमि) कानपुर।अपराध और अपराधियों के विरुद्ध पनकी थाना प्रभारी निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह के नेतृत्व पनकी इंडस्ट्रियल एरिया चौकी प्रभार सौरव प्रताप सिंह की टीम ने गुडवर्क जारी रखते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल दिया।मुखबिर की सटीक सूचना पर एसआई सौरव प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ जाल बिछाकर कनकपुरवा पुल के निकट शातिर चोरों को दबोच लिया।आरोपियों के पास से सात अदद लोहे के सीधे पिलर,पांच अदद लोहे के जीने,दो अदद लोहे के जालीदार पिलर,दो अदद नाजायज चाकू लोहा,एक अदद टाटा कंपनी का छोटा हाथी नं.UP77 T 6433 सहित माल बरामद किया।पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त दिलशाद खान पुत्र स्व.महबूब खान निवासी 45 ए गंगागंज उम्र लगभग 32 वर्ष-पूर्व आपराधिक मामले दर्ज है।,ध्रुव सिंह पुत्र स्व.शिवराज सिंह निवासी तुर्कीमऊ मूसानगर वर्तमान डी-5 साइट-4 सरायमिता उम्र लगभग 36 वर्ष,हिमांशु सिंह उर्फ मंगल पुत्र राजेश सिंह निवासी कलकापुवा सचेण्डी उम्र लगभग 18 वर्ष,अमित सिंह सेंगर उर्फ पुच्ची पुत्र स्व: हरिभान सिंह निवासी 2/22 बंधवापुर पनकी उम्र लगभग 25 वर्ष-पूर्व आपराधिक इतिहास थाना पनकी पहले से मुकदमा दर्ज।अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।गिरफ्तार करने वाली टीम,प्रभारी निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह,पनकी इंडस्ट्रियल एरिया चौकी प्रभारी,सौरभ प्रताप सिंह, हे.का.विवेक कुमार,प्रदीप यादव,श्याम मौर्या,कुलदीप यादव ने अहम योगदान दिया।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर