*सद्गुरु चिल्ड्रेन एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

 

अम्बेडकर नगर सद् गुरू चिल्ड्रेन एकेडमी पयागपुर बरौरा में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सद्गुरू चिल्ड्रेन एकेडमी पयागपुर बरौरा में प्रबंधक मुरारी लाल वर्मा और प्रधानाचार्य अमन वर्मा के सानिध्य में वार्षिक उत्सव व सम्मान समारोह का कार्यक्रम संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा उर्फ़ साधू वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अम्बेडकर नगर सांसद रितेश पांडेय द्वारा किया गया।इस दौरान आये हुए अतिथियों ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आर्शीवाद दिया। इस अवसर पर यूथ आइकॉन अम्बेडकर नगर प्रवीण गुप्ता संकल्प मानव सेवा से सूरज गुप्ता गिरिजा ग्रुप ऑफ एजुकेशन के प्रबंधक नृपेंद्र सिंह श्रीवास्त और जिले के अनेक शिक्षण संस्थाओं प्रबंधक व शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थीं। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर