उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्म भूमि) कानपुर।विद्यालय प्रबंध समिति ग्राम प्रधान और प्रधानाध्यापकों की ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी व उन्मुखीकरण का कार्यक्रम आयोजन बुधवार को कल्याणपुर ब्लाक संसाधन केंद्र पर हुआ।इसमें प्रधानों,एसएमसी अध्यक्ष व सचिवों से आंगनवाड़ी कोविद्यालय के विकास में योगदान करने को प्रेरित किया गया।सरकार द्वारा संचालित योजना मिशन प्रेरणा, कायाकल्प,बुनियादी शिक्षा को मजबूती,प्रशिक्षण,सहज पुस्तिकाओं का वितरण,आधारशिला शिक्षण की जानकारी दी।इससे पहले कार्यक्रम की शुभारंभ ब्लाक प्रमुख अनुराधा अवस्थी और खंड शिक्षा अधिकारी डॉ.अनिल कुमार सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया।मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि बेसिक शिक्षा के स्कूलों की शैक्षिक गुणवत्ता में व्यापक सुधार हुआ है।पहले संसाधनों का अभाव था परंतु सरकार ने मिशन कायाकल्प जैसी योजनाओं के द्वारा स्कूलों के भौतिक सुधार के साथ शिक्षा की गुणवत्ता में भी व्यापक सुधार पर बल दिया है जिसके परिणाम स्वरूप अब बेसिक स्कूलों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है। समस्त विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्षों व प्रधानों से बच्चों को स्कूल में भेजने तथा कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयों के सुदृढ़ीकरण व अभिभावकों के खातों में भेजी गई धनराशि से बच्चों के लिए निर्धारित सामग्री खरीदने के लिए अभिभावकों से अपील भी की।खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि कायाकल्प के माध्यम से हो रहे कार्यों के लिए ग्राम प्रधान से सकारात्मक समन्वय बनाने की आवश्यकता है व सभी ग्राम प्रधान भी अपील की के कायकल्प द्वारा हो रहे कार्यों में विशेष रुचि ले।उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग को हर संभव मदद कराने का आश्वासन देते हुये सभी ग्राम प्रधानों व प्रधानाध्यापकों से समन्वय स्थापित करके निपुण भारत मिशन को सफल बनाने की बात कही।उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंध समिति एवं ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी को अवगत कराना है।विद्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों व ग्राम प्रधानों और आंगनबाड़ी को ब्लॉक प्रमुख और खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन राजा भानु प्रकाश द्विवेदी ने किया।इस मौके पर एआरपी कुंवर प्रशांत सिंह,लाल सिंह,दिवेश कटियार,शालिनी सिंह,जय सिंह,अभिषेक मिश्रा,वीरेंद्र पुरी,अवधेश शर्मा,आशुतोष निगम,राकेश शर्मा,रामू,मनोज,रेशमा,प्रभात,धनंजय आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.