उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्म भूमि) कानपुर।अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज पावरलिफ्टिंग पुरुष व महिला प्रतियोगिता 18 से 22 मार्च तक दिल्ली के गृह कल्याण केंद्र राजा बाजार में आयोजित होगी। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की सिविल सर्विसेज पावरलिफि्टंग के सात पुरुष खिलाड़ी व 2 महिला खिलाड़ी के साथ एक टीम मैनेजर व एक टीम प्रशिक्षक हिस्सा लेंगे।यूपी केप्रशिक्षण एंव सेवायोजन विभाग से पूरे उत्तर प्रदेश से मनीष मिश्रा का चयन 120 किग्रा.भार में हुआ है।इससे पहले भी मनीष मिश्रा कई पावरलिफि्टंग में अपनी पावर दिखा कर प्रतियोगिताओं में शहर की ओर से खेलते हुए पदक हासिल कर शहर और सेवायोजन का नाम ऊंचा कर चुके हैं।इस उपलिब्ध पर असिस्टेंट डायरेक्टर सेवायोजन कानपुर मंडल उज्जवल कुमार सिंह,जिला रोजगार सहायता अधिकारी निधी वर्मा,प्रिया गौतम,उत्तर प्रदेश पावरलिफि्टंग के सचिव राहुल कुमार शुक्ला व कानपुर पावरलिफि्टंग के सचिव सौरभ गौर ने मनीष मिश्रा को बधाई दी है।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.