महंगाई, बेरोजगारी से मुक्ति के लिए सपा को जिताएः प्रमोद तिवारी*
*
कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी ने रामपुर क्षेत्र में किया भ्रमण*
*
जलेसरगंज व पुरबारा ग्रामसभा में पार्टी कार्यकर्ताओं से की मुलाकात।
उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक कर्म भूमि टी वी)प्रतापगढ़. विधानसभा रामपुर से लगातार नौ बार जीत का रिकार्ड बना चुके कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी सोमवार को अपनी कर्मस्थली में थे। विधानसभा रामपुर भ्रमण के दौरान प्रमोद तिवारी ने हरनहर जलेसरगंज, पुरबारा, कटरा नहर समेत कई ग्रामों का भ्रमण किया और पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।कटरा नहर पर डा. कन्हैयालाल अग्रहरि के प्रतिष्ठान पर प्रमोद तिवारी ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और कुशलक्षेम जाना। इसके पश्चात वह जलेसरगंज बाजार पहुंचे और फिर पुरबारा ग्रामसभा के पूर्व प्रधान रहे मंटू उपाध्याय के आवास पर जाकर अपनों से मिलकर उन्हे होली की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान कांग्रेस नेता ने कहा, विधानसभा क्षेत्र रामपुर के विकास पर प्रकाश डाला। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उन्होंने विपक्षी पार्टी के सांसद पर कटाक्ष भी किया कि यदि मौजूदा सांसद ने रामपुर में किसी एक सड़क का भी उद्घाटन किया हो तो वह बताएं। प्रमोद तिवारी ने कहा, उत्तर प्रदेश के साथ-साथ यदि देश में महंगाई, बेरोजगारी जैसी समस्याओं से उबारकर देश को आगे ले जाना चाहते हैं तो इंडी गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डा. एसपी पटेल को अपना बहुमत देकर भारी मतों से विजई बनाएं।
प्रमोद तिवारी ने कहा कि भाजपा के पास विकास का कोई रोडमैप नहीं है। भाजपा सिर्फ धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाने के अलावा कोई कार्य नहीं होता। उन्होंने इलेक्टोरल बांड को लेकर सत्ताधारी दल पर निशाना साधा। कहा, भ्रष्टाचार को खत्म करने का दावा करने वाली पार्टी (भाजपा) खुद भ्रष्टाचार में संलिप्त है। पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ-साथ क्षेत्रवासियों का आह्वान किया कि वह समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डा. एसपी सिंह पटेल (शिवपाल सिंह पटेल) को अपना मत देकर विजयी बनाएं।
रिपोर्ट
हरिश्चन्द्र यादव
जिला ब्यूरो, संवाददाता दैनिक कर्म भूमि टी वी प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश ।
You must be logged in to post a comment.