*अवैध बालू खनन कार्य जोरों पर*

अवैध बालू खनन कार्य जोरों पर

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

अंबेडकर नगर जिले के
तहसील क्षेत्र आलापुर अन्तर्गत के नयागांव में अवैध रूप से रास्ता बनाकर बालू खनन की तैयारियां जोरों पर हैं। आपको बता दें कि छपरा मगरवी संतकबीर नगर में मौजूद हैं और बालू खनन का पट्टा छपरा मगरवी के नाम से हुआ है लेकिन पट्टाधारक खनन अधिकारी एवं प्रशासन से मिलकर अंबेडकर नगर के नयागांव से अवैध रास्ता बनाकर अवैध रूप से बालू खनन कार्य कर रहे हैं। अवैध रूप से बालू खनन कार्य होने पर नयागांव, इसौरी आदि गांवों एवं क्षेत्रवासियों को यह भय सता रहा है कि अवैध खनन होने से नदी का कटान बढ़ जायेगा। अवैध बालू खनन से नदी किनारे स्थित गाँवो में कटान बढ़ जाती है जिससे ग्रामीणों एवं किसानों को कई कठिनाइयों से जूझना पड़ता है और लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। आने वाले समय में नदी की कटान से गांव में तबाही आ सकती है।