राजापुर थाना की पुलिस ने तीन जुआरीयो को जुआ खेलते हुए किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के कुशल निर्देशन में अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में गुलाब त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक थाना राजापुर तथा उनकी टीम द्वारा राजारानी ढ़ाबा के पीछे से अभियुक्त 

(1) श्यामू पुत्र रामसेवक यादव (2) महेश पुत्र बल्लू यादव निवासीगण रमपुरिया थाना राजापुर (3) राजा पुत्र कामता प्रसाद हरिजन निवासी खटवारा थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को ताश के पत्तों पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों की जामातलाशी से 400/- व मालफड़ से 2600/- तथा 52 अदद ताश के पत्ते बरामद किये गये । अभियुक्तों के विरूद्ध थाना राजापुर में धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*बरामदगीः-*
1. जामातलाशी से 400/-
2. मालफड़ से 2600/-
3. 52 अदद ताश के पत्ते
*बरामदगी/गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1. गुलाब त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक थाना राजापुर
2. मुख्य आरक्षी राजबहादुर
3. आरक्षी प्रवीण कुमार राय
4. आरक्षी अजय प्रकाश भारती
5. आरक्षी लालू यादव
6. आरक्षी विनोद यादव
7. रि0आरक्षी अशोक बाबू

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट