उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्म भूमि) कानपुर राधास्वामी सत्संग सभा दयालबाग स्वनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी एवं बिक्री एक दिवसीय का आयोजन रायपुरवा स्थित माथुर वैश्य धर्मशाला देव नगर में किया।प्रदर्शनी का शुभारंभ शिक्षक विधायक राज बहादुर सिंह चंदेल द्वारा किया गया।प्रदर्शनी में सत्संग सभा की विभिन्न राज्यों की इकाइयों से निर्मित उत्पादों जैसे बैग चादर साड़ियां कपड़े तोलिया बनियान अगरबत्ती दयालबाग जूते चप्पल आयुर्वेदिक उत्पाद जैसे चूर्ण मंजन दर्द निवारक वाम विभिन्न प्रकार के तेल साबुन एवं पवित्र पुस्तकों के स्टॉल विक्रय के लिए लगाए गए।शिक्षक विधायक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह एवं अन्य विशिष्ट जनों ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए उत्पादों की उच्च गुणवत्ता को सराहा।सेक्रेटरी योगेन्द्र कुमार सिंह द्वारा दयालबाग की आध्यात्मिक शिक्षा आधुनिक जीवनशैली एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा संक्षिप्त जानकारी दी।जिला सेक्रेटरी हुज़ूर सरन द्वारा दयालबाग यूनिट से निर्मित उत्पादों की जानकारी दी गई ।प्रदर्शनी की चैयरमेन चित्रलेखा भल्ला दयालबाग की शिक्षा पद्धति एवं संस्कृति की संक्षिप्त जानकारी दी गयी।इसमें खादी कपडे़ एवं जड़ी-बूटियाें से बने उत्पाद भी मिले।प्रदर्शनी में शहर के लोगों ने उत्साह से भाग लिया।इस मौके पर डॉ अशोक पुरी,प्रेम निवास गुप्ता सत्य प्रकाश गुप्ता,उमेश त्रिवेदी,एमपी तिवारी हीरो देवी,प्रेम सरन गुप्ता,श्याम मिश्रा,अम्बरीष तिवारी डॉ साधना पुरी,अल्पना भटनागर,डॉ.बीना निगम,पंकज निगम,प्रभात शर्मा,सरन प्यारी वर्माज्योति वर्मा,आदि उपस्थिति रहे।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.