जहर खुरानी का शिकार हुए दो युवक

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली परदेस से रुपए कमा कर आ रहे दो युवक हुए जहरखुरानी के शिकार-कानपुर से चल कर ऊंचाहार के रास्ते प्रयागराज को जाने वाली 54102 कानपुर ऊंचाहार पैसेंजर से दो युवक जहरखुरानी की स्थिति में स्टेशन लालगंज पर अचेत अवस्था पे उतारे गए स्टेशन मास्टर आशुतोष मौर्या ने जीआरपी को मौके पर सूचना दीऔर उन्हें फौरन जी आर पी की मद्दत से हॉस्पिटल ले जाया गया जिनकी की पहचान शेर बहादुर गौड़ पुत्र रामस्वरूप उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम पूरे लालता पोस्ट सुल्तानपुर खेड़ा थाना गुरुबॉक्सगंज की गई और दूसरे की पहचान भारतलाल पुत्र राम दुलारे मौर्य निवासी ग्राम बुलाकिपुर कराहती थाना मानिक पुर प्रतापगढ़ की गई ये दोनों दिल्ली से आ रहे थे रास्ते मे उन्नाव के पास अचानक जहरखुरान की घटना हुवी त्योहार के मद्देनजर जी आर पी पूरी तरह से मुस्तेद है हैड कांस्टिबल राजकुमार और अशोक कुमार ने बिना वक्त गवाए दोनों को हॉस्पिटल ले गए और परिजन को सूचना दे सुपुर्द किया ।चौकी इंचार्ज पप्पू यादव ने अपने सभी जवानों को होली के मद्देनजर ट्रैन को सख्ती के साथ चेक करने के आदेश दिए जिससे इस तरह की घटना को बचाया जा सके।

हिंदी दैनिक कर्म भूमी
जिला ब्यूरो चीफ श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली