राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां अटरू के गऊघाट क्षेत्र के आसपास के गांवो मे प्रशासन की अनदेखी के चलते परवन नदी मे नावें डालकर अवैध रूप से बजरी निकाली जा रही है। बारां जिले में अवैध बजरी खनन माफियाओं पर पुलिस एवं विभागीय अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है। जबकी राज्य सरकार की ओर से बजरी निकालने पर पूर्ण रूप से रोक लगा रखी है लेकिन खनन माफियो पर इसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा। ओर जगह जगह अवैध खनन कर पत्थर तोड कर व कही पर बजरी सरेआम निकाली जा रही है । लेकिन प्रशासन द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई । अटरू उपखंड के कीरपूरिया खेडली डबका गांवो मे लोगो द्वारा परवन नदी मे अवैध रूप नाव डाल कर रोजाना दर्जनो ट्रॉली बजरी निकालने की शिकायत की गई। जिसकी ओर प्रशासन का कोई ध्यान नही है। इसको लेकर कुछ लोगो ने जिला कलेक्टर से शिकायत की है। इसके अलावा ,चांदखेडी खाल, बालूखाल , बिछालस , गऊघाट सहित आसपास कई जगहों पर प्रशासन की अनदेखी के चलते धडल्ले से अवैध खनन हो रहा है । परवन नदी मे किरपूरिया, खेडली डबका ,बालूखाल, बिछालस, चांदखेडी व्यासखेडी, गांवो मे प्रशासन की अनदेखी के चलते धडल्ले से अवैध खनन हो रहा है ।इसके बारे में तहसीलदार सियाराम मीणा ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा परवन नदी से अवैध रूप से निकाली जा रही बजरी को लेकर कार्यवाही माइनिंग विभाग करता है प्रशासन उनको पूरा साथ देगा।
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां अठरू*
You must be logged in to post a comment.