उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि*) कौशांबी – बीजेपी लहर में दो बार सांसद बने विनोद सोनकर तीसरी बार प्रत्याशी है अपने अहंकार में चूर है आदर्श आचार संघीता की धज्जियाँ उड़ा रहे है खुलेआम मंच से मतदाता को धमकी दे रहे है और वोट न करने वाले विरोध करने वाले को योगी और मोदी का नाम लेते हुए देख लेने की धमकी दे रहे है ये धमकी और चुनौती जनता स्वीकार जरुर करेगी और इसका जवाब अपने मताधिकार का प्रयोग कर देगी और बड़े बोल बोलने वाले सोनकर को धूल चटाये गी इस बेतुका बयान और गुंडागर्दी का आम जनमानस में भारी आक्रोश और विरोध है चुनावी जन सभा को संबोधित करते समय विनोद सोनकर ने धमकी दे डाली है*
रिपोर्ट नेशनल हिट राजेश कुमार मौर्य कौशांबी उत्तर प्रदेश भारत
You must be logged in to post a comment.