*अधिवक्ता पर लगा धोखाधड़ी का आरोप*
*अधिवक्ता होने का धौंस जमा कर पीड़ित को फर्जी मुकदमे में फंसाने की दी धमकी*
राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
टांडा अंबेडकर नगर दीवानी अधिवक्ता द्वारा भाजपा नेता को ठगा 160000 रुपया टांडा अंबेडकर नगर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रत्याशी लोकसभा डॉक्टर गयादीन सिंह भारती के घर लगातार कई दिन जाकर अपने शब्द जाल में फंसा कर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को अपना रिश्तेदार बताते हुए अत्यंत करीबी होने का झांसा देकर षड्यंत्रकारी ढंग से भाजपा नेता के पुत्र को आर्मी में नौकरी दिलाने के नाम पर 160000 रुपया ठग लिया गया पीड़ित नेता द्वारा प्रेस को बताया गया कि उक्त दीवानी अधिवक्ता रणविजय सिंह निवासी ग्राम बाला पैकौली थाना अहरौली के मूल निवासी तथा जनपद न्यायालय मैं प्रैक्टिस करते रहे हैं विगत फरवरी 2021 में गारंटी सुदा 15 दिवस के अंदर आर्मी में नौकरी दिलाने के नाम पर उक्त रुपया लिया गया था आज तक नौकरी ना दिलाने के कारण तथा फरवरी 2021 से लगातार प्रार्थी पीड़ित को दीवानी न्यायालय एवं घर पर चक्कर काटते काटते थक हार जाने से आहत होकर पीड़ित द्वारा अपने दिए गए रुपया को वापस देने की मांग की गई तो उक्त अधिवक्ता द्वारा रुपया देने से अंतिम रूप से इनकार करते हुए पीड़ित को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर चमार सियार साला कहकर आइंदा कभी भी रुपया मांगने से मना कर दिया गया साथ-साथ कहीं भी शिकायत न करने से मना करते हुए अपने अधिवक्ता होने का धौंस जमा कर दर्जनों फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल में सदा डालने की धमकियां दी गई पीड़ित द्वारा प्रेस को बताया गया कि उक्त अधिवक्ता रणविजय सिंह एवं भाजपा नेता पीड़ित का वर्ष 1999 का कचहरी अंबेडकर नगर से पारिवारिक रिश्ता चला आ रहा है जिसके जिसके चलते उक्त उक्त अधिवक्ता द्वारा पीड़ित को अपने शब्द जाल में फसाने में कामयाब रहा है पीड़ित द्वारा उक्त अधिवक्ता के कृतियों की शिकायत बर काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंबेडकर नगर जिला अधिकारी महोदय अंबेडकर नगर पुलिस अधीक्षक महोदय अंबेडकर नगर एवं बार एसोसिएशन अधिवक्ता संघ जनपद अंबेडकर नगर को शिकायती पत्र देकर अधिवक्ता द्वारा षड्यंत्रकारी ढंग से ठगे गए रुपया को वापस दिलाने एवं पीड़ित का 2021 से आज तक किए गए आर्थिक व मानसिक उत्पीड़न तथा जान व माल की धमकियों की शिकायत जरिया पंजीकृत डाक भेज कर न्याय के गुहार लगाई है।
रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.