राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर
टांडा अकबरपुर मार्ग ओवर ब्रिज के आगे इनामीपुर के पास मधुमक्खियों का कहर बरकार है। आने जाने वाले बाइक सवार कई लोगों को बनाया डंक मारने का निशाना, पेड़ों पर मधुमक्खियों के छत्ते से झुण्ड बनाकर डंक मारती मधुमक्खियां, आते-जाते लोगों पर कहर , पेड़ों में मधुमक्खी ने छत्ता बना लिया है। आज रविवार के दिन सुबह से ही मधुमक्खियों का कहर है । पेड़ में लगे छत्ते को किसी के द्वारा छेड़ने से मधुमक्खियों का छाया कहर ,मधुमक्खियां छत्ते से निकल गई और और सड़कों पर आते जाते लोग को बाइक सवार को बुरी तरह काटने लगी। इस प्रकार अफरा तफरी मच गई, कुछ बाइक सवार काफी स्पीड में बाइक को भगा के बचाने में रहे कामयाब रहे।
पत्रकार अरविंद राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टांडा अंबेडकर नगर।
You must be logged in to post a comment.