*शत प्रतिशत मतदान हेतु शिक्षकों ने निकाली जागरूकता बाइक रैली*

*शत प्रतिशत मतदान हेतु शिक्षकों ने निकाली जागरूकता बाइक रैली*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

अम्बेडकर नगर।लोकसभाई चुनावों में मतदान प्रतिशत बढाने औरकि मतदाताओं को मतदान का मूल्य समझाने के निमित्त आज स्थानीय गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुलतानपुर के प्रधानाचार्य सहित पूरे स्टाफ ने बाइक रैली निकाली।बाइक रैली में थाना राजेसुलतानपुर की पुलिस भी पूरी तन्मयता व मनोयोग से शिक्षकों के साथ साथ रही।

ज्ञातव्य है कि आलापुर विधानसभा 62 संतकबीरनगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है।जहाँ आगामी 25 मई को लोकसभा चुनावों के वोट पड़ेंगें।दिलचस्प बात यह है कि भीषण गर्मी व पार्टियों द्वारा घोषित प्रत्याशियों के जनसामान्य में लोकप्रसिद्ध न होने से आम मतदाताओं ने अबतक हुए चुनावों में उतनी तल्लीनता नहीं दिखाई है जितनी कि विगत लोकसभाई व विधानसभाई चुनावों में दिखी थी।लिहाजा मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु शासन प्रशासन के साथ ही साथ शिक्षकों ने भी अभियान छेड़ दिया है।जिसमें पुलिस भी बढ़चढ़कर प्रतिभाग कर रही है।

आज निकाली गयी बाइक रैली के बाबत प्रधानाचार्य कप्तान ने बताया कि रैली स्थानीय थाने के दरोगा अंजनी कुमार प्रजापति व अन्य तथा कॉलेज के सभी शिक्षकों व कर्मचारियों के साथ कॉलेज गेट से प्रारंभ होकर ब्रह्मस्थान,भारती भवन पाठशाला,हनुमान गढ़ी,टीपी चौक से शहीद द्वार से गुजरती हुई राजेशहरयारपुर से होती हुई कॉलेज प्रांगण में सम्पन्न हुई।रैली का संचालन पूर्व कार्यक्रमाधिकारी राजेश मिश्रा ने किया।जिसमें सभी शिक्षक व कर्मचारी तथा हाथों में नारे लिखी तख्तियां थामे विद्यार्थी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर