उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा थाना कोतवाली कर्वी में आगामी होली त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पीस कमेटी के सदस्यों के साथ गोष्ठी की गयी । गोष्ठी में दोनों समुदायों से होली पर्व को सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गयी । पूर्व निर्धारित स्थान पर ही होलिका दहन कर कोई नई परम्परा न लायी जाये । जबरजस्ती किसी पर रंग न डाला जाये । जिलाधिकारी द्वारा ईओ नगर पालिका को शहर में साफ-सफाई करवाने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक ने बताया गया कि आबकारी एवं पुलिस टीमों द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं निर्माण की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।
पीस कमेंटी में अपर पुलिस अधीक्षक बलवन्त चौधरी, उपजिलाधिकारी सदर अश्विनी कुमार पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश कुमार यादव, ईओ नगर पालिका नरेन्द्र मोहन मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी अनिल कुमार सिंह, पीआरओ पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.