किशनगंज किशनगंज विद्युत विभाग द्वारा बकाया राशि वाले किसानों के खेतों से बिना सूचना और बिना नोटिस के उतारे ट्रांसफार्मर

किशनगंज किशनगंज विद्युत विभाग द्वारा बकाया राशि वाले किसानों के खेतों से बिना सूचना और बिना नोटिस के खेतों से उनके ट्रांसफार्मरों को उतारने पर भारतीय किसान संघ तहसील किशनगंज इकाई ने विद्युत विभाग के इस कार्यवाही के प्रति रोष प्रकट किया है किसान संघ के तहसील अध्यक्ष सरदार प्रताप सिंह उपाध्यक्ष प्रकाश गोस्वामी मंत्री रमेश शर्मा को दिया से मंत्री पहलाद सुमन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि किसानों पर विद्युत विभाग 50,000 से अधिक काबिल बकाया है उन किसानों से विद्युत विभाग द्वारा बिना सूचना के और बिना नोटिस के ही उनके खेतों से ट्रांसफर उतारा जा रहे हैं जिससे उनके इस समय खेतों में सोयाबीन और उड़द फसल खराब होने के बाद अब दूसरी भी खराब होने के शंका उत्पन्न होने लगी है खेतों में बीज डाल दिया और वह पलेवा कर रहे हैं ताकि समय पर पलेवा करो सके लेकिन विद्युत विभाग की द्वारा किसानों को बिना नोटिस और बिना सूचना के उनके खेतों से उतारे जा रहे हैं ट्रांसफर ओं से उनकी जमीन पड़त रहने के कगार पर पर हो सकती है ऐसे में विद्युत विभाग द्वारा किसानों के साथ धोखा किया गया है किसान संघ के द्वारा ज्ञापन के माध्यम से विद्युत विभाग की इस कार्रवाई को रोकने की मांग की गई है अगर विभाग द्वारा ट्रांसफर उतारने की कार्रवाई को नहीं रोकी गई तो 5 नवंबर को किसान संघ विद्युत विभाग के सामने धरना जारी रखेंगे

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां किशनगंज