*शिशुभारती छात्र संसद के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर

दिनाँक 9-5-24 दिन गुरुवार को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टाण्डा, अम्बेडकरनगर में प्राथमिक स्तर पर “शिशुभारती’ संगठन हेतु अध्यक्ष तान्या, मंत्री आद्रिका,सेनापति सार्थक पटेल तथा माध्यमिक स्तर पर “छात्र संसद हेतु प्रधान मंत्री आनन्द, न्यायाधीश शिवांश सोनी व अनुशासन मंत्री आराध्या गुप्ता को शपथ टाण्डा बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता दिलीप माझी एवं लखनऊ हाईकोर्ट के प्रसिद्ध अधिवक्ता श्री तेजवीर सिंह बग्गा’ ने दिलायी। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक ज्योति प्रकाश जायसवाल, प्रान्तीय सतसंग प्रमुख श्याम बाबू गुप्ता (पूर्व विधायक प्रतिनिधि) विद्यालय समिति उपाध्यक्ष निरप्रसाद शर्मा,विद्यालय के सदस्य राम मिलन मौर्य, अन्य वरिष्ठ पत्रकार बंधु एवं नागरिक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता निरप्रसाद शर्मा द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि दिलीप माझी एवं विशिष्ट अतिथि में तेजवीर सिंह बग्गा रहे। दिलीप मांझी छात्रों को अच्छे संस्कारो को धारण कर अनुशासित रहने की बात कही वही तेज़ वीर सिंह बग्गा ने छात्र छात्रों को जीवन के हर क्षेत्र में अपने- अपने दायित्यों का ठीक ढंग से निर्वहन करने की बात कही। निर प्रसाद जी ने छात्र छात्राओं को जैसी करनी वैसी भरनी कहानी के माध्यम से दायित्व बोध का ज्ञान कराया तथा ईश्वर की कृपा एवं गुरु के सम्मान का ज्ञान देकर आये हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया। आदरणीय प्रबन्धक ज्योति प्रकाश द्वारा पत्रकार बन्धुओं को एवं अतिथि महानुभावों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अर्जुन कुमार द्वारा अतिथियों का परिचय कराया गया तथा कार्यक्रम की भूमिका प्रस्तुत किया गया। शिशु भारती प्रमुख सर्वजीत द्वारा शिशुभारती छात्र संसद के छात्र- छात्राओं के चयन की प्रकिया वोटिंग भाषण एवं लिखित परीक्षा द्वारा चयनित विभिन्न पदों की घोषणा की संचालन आचार्य सुरेन्द्र पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी आचार्य,आचार्या बहिनों का सहयोग अपेक्षित रहा साथ- साथ उच्च न्यायालय के अधिवक्ता तेज़ वीर सिंह बग्गा ने बहन बेटियो के उत्पीड़न के मामले में निःशुल्क पैरवी करने की घोषणा की।

पत्रकार अरविंद राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टांडा अंबेडकर नगर।