उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म) भूमि*प्रतापगढ़:-* जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर रघुराज प्रताप सिंह “राजा भइया” का बड़ा फैसला। हमारी पार्टी किसी को समर्थन नहीं करेगी। देवतुल्य जनता-जनार्दन अपने स्वविवेक से लोकसभा चुनाव का मतदान करें, किसी भी दल के प्रत्याशी की चुनाव जीतने के उपरांत नैतिक जिम्मेदारी न उठा पाने की वजह से हमारा समर्थन किसी भी दल को नहीं- राजा भइया राष्ट्रीय अध्यक्ष – जनसत्ता दल। राजा भइया ने समर्थको को दिया खुली छूट जिसको चाहे वोट करे कार्यकर्ता। जनसत्ता दल के सभी कार्यकर्ता स्वतंत्र। जिसको मन हो उसको जिताये। सभी लोग मतदान स्थल पर पहुंच कर मतदान अवश्य करें कोई भी व्यक्ति नोटों का प्रयोग नहीं करेगा।
रिपोर्ट जिला ब्यूरो हरिश्चंद्र यादव प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.