ग्राम प्रधान की खुली पोल संक्रमण परोस रही गांव की बज बजाती नालियां
राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
अंबेडकर नगर जलालपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम कोरछा में गंदगी से नालियाँ बजबजा रही हैं सड़कों पर पानी बह रहा है वही सरकार के स्वच्छ भारत मिशन अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा वही स्वच्छता रखने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखों रुपए खर्च किया जा रहा है प्रधानों के खातों में सफाई के लिए लाखों रुपए दिया जा रहा है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है।बज बजाती नालियां संक्रमण परोस रही हैं। लोगों के घरों का गंदा पानी सड़क पर भरा रहता है। ऐसे में लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का आरोप है कि जिम्मेदार लापरवाह कर्मचारी के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की है ऐसे में लोगों को संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई है।
You must be logged in to post a comment.