नसीराबाद!पुलिस विभाग को दागदार करता सिपाही का रिश्वत मांगते ऑडियो वायरल

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली नसीराबाद जनपद के थानों में पुलिस विभाग में हुए रिश्वत या घूसखोरी के कई मामले उजागर हुए हैं। इसी क्रम में एक बार फिर जिले के नसीराबाद थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी का रिश्वत मांगते हुए ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिससे एक बार फिर पुलिस विभाग में रिश्वतखोरी का बोलबाला उजागर हुआ है। जानकारी के अनुसार वायरल ऑडियो क्लिप नसीराबाद थाने में पिछले कई सालों से कार्यरत सिपाही राकेश कुमार वर्मा का बताया जा रहा है । जिसमे वह मीडियेटर के जरिये खुलेआम रिश्वत की मांग कर रहा है । ऑडियो में सिपाही स्पष्ट रूप से कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि 7 हज़ार एडवांस में मिल गया है। वहीं बाकी 13 हज़ार रूपये की खुलेआम मांग कर रहा है। साथ ही रिश्वत न मिलने पर वह बेटे की जिंदगी बर्बाद करने की धमकी भी दे रहा है ।ऑडियो के वायरल होने से एक बार फिर पुलिस विभाग की किरकिरी हो रही है । जानकारी के अनुसार नसीराबाद थाने में तैनात सिपाही राकेश कुमार वर्मा सतपेड़ा गांव निवासी विक्रम नामक युवक से पंडित सिंह निवासी आलमपुर को मध्यसत करते हुये फोन पर तेरह हजार की डिमांड करते हुये सिपाही से कांफ्रेंस परवबात करवा कर रिश्वत की डिमांड कर रहा है।वहीं सिपाही द्वारा पीड़ित को पैसे ना देने पर (उल्टी गुरिया) यानि फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी दे रहा है। जो वायरल ऑडियो में साफ साफ सुनायी दे रहा है।अब यह देखना दिलचस्प होगा की अपनी बेबाक कार्यशैली व ईमानदारी के लिये जाने जाने वाले पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ऐसे घूसखोर पुलिसकर्मी के खिलाफ कैसी दंडात्मक कार्यवाही करेंगे। जिससे की पूरे जिले के पुलिस कर्मियों में एक संदेश जाये और वो रिश्वत लेने से तो क्या मांगने से भी पहले कई बार सोचें।

हिंदी दैनिक कर्म भूमी
जिला ब्यूरो चीफ श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली