टंकी हादसे के कृष्ण विहार को मिलने लगा गंगाजल

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मथुरा : पानी की टंकी के भीषण हादसे के बाद पानी के लिए मची त्राहि त्राहि के बाद आज 27 दिन के बाद लोगों को गंगाजल मिलने लगा । मथुरा के नगर निगम वार्ड नंबर 47 में 30 जून को हुए टंकी हादसे के बाद लोगों को पीने के साथ जरूरी कामों के लिए पानी नहीं मिल पा रहा था । केवल नगर निगम व प्रमोद कसरे के टैंकरों सप्लाई से लोगों को पानी मिल रहा था लेकिन वह पर्याप्त नहीं था इसको लेकर जिला प्रशासन नगर निगम के लगातार प्रयास के बाद आज गंगाजल वार्ड नंबर 47 में शुरू किया गया जिसका शुभारम पूर्व पार्षद तिलकवीर चौधरी के द्वारा किया गया । तिलक वीर चौधरी ने कहा अब 47 नंबर बोर्ड के लोगों को पानी की कमी नहीं होगी । समाज सेवी विनोद दीक्षित ने कहा टंकी गिरने के बाद लोगों को पानी की बहुत बड़ी समस्या थी आज एक बार फिर इस बार्ड में गंगाजल सुचारू हुआ है इससे लोगों को मिलेगी सहूलियत , जिला प्रशासन नगर निगम का धन्यवाद किया क्योंकि यहां पर गरीबी से नीचे आने वाले लोग रहते जो अपने पैसे समर व नल नहीं लगा सकते । इस अवसर पर सोदान कुन्तल, भूपेन्द्र चाहर , सौरभ लावनियां, मुकुट शर्मा आदि रहे शामिल । फोटो परिचय: कृष्ण विहार में गंगा जल का शुभारंभ करते हुए पूर्व पार्षद तिलकवीर चौधरी, समाज सेवा विनोद दीक्षित,सोदान कुन्तल ।

रिपोर्टर विनोद दीक्षित मथुरा