* उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )प्रतापगढ:-* जनपद के आसपुर देवसरा ब्लॉक सभागार में जलजीवन मिशन के तहत दो दिवसीय जागरूकता प्रशिक्षण का आयोजन आयोजक -जानकी प्रसाद मेमोरियल रिसर्च एवं एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा व प्रायोजक-राज्य पेयजल स्वक्षता मिशन लखनऊ, उत्तर-प्रदेश नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, उत्तर – प्रदेश के निर्दशन में आयोजित किया गया। अध्यक्षता ब्लॉक के नसिरूद्दीन वरिष्ठ सहायक की अध्यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण में ब्लॉक के सभी शिक्षको की गरिमामयी उपस्थिति में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का प्रशिक्षण जानकी प्रसाद मेमोरियल रिसर्च एवं एजूकेशनल ट्रस्ट के शिवा तिवारी के संयोजन में बीआरसी परिसर के सभागार में आयोजित किया गया व जानकी प्रसाद मेमोरियल रिसर्च एवं एजूकेशनल ट्रस्ट के मास्टर ट्रेनर द्वारा शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा प्रशिक्षित किया गया। सर्वप्रथम नसिरूद्दीन वरिष्ठ सहायक के द्वारा फीता काटकर, मां सरास्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर शिक्षिका श्रीमती मीता देवी ने व्यख्यान के माध्यम से जल बचाने का संकल्प व ने जलमिशन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुऐ जल के दोहन से होने वाले क्षति पर चर्चा किया वही जल बचाने के लिए जागरूक किया शिक्षकों व शिक्षिकाओं ने जल बचाने का संकल्प लेते हुए जल के संरक्षण हेतु एक जागरूकता रैली निकाला। इस अवसर हरिराम रजत, विद्यासागर धुरिया, अजय कुमार, चंद्रेश, रामलाल, शहेंशाह, समूर्णानंद, कमलाशंकर, प्रिन्स, दिनेश यादव, रामचंद्र प्रजापति व अन्य सम्मानित लोग भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट हरिश्चंद्र यादव ब्यूरो प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश भारत
You must be logged in to post a comment.