हिन्दू जागृति मंच ने श्री कल्कि चौराहा पर श्री कल्कि की प्रतिमा स्थापित करने की मांग कि

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) सम्भल।हिंदू जागृति मंच ने नगर के चौधरी सराय चौराहे पर भगवान श्री कल्कि मूर्ति की स्थापना करके कल्कि चौराहा नामकरण करने की मांग की है।हिंदू जागृति मंच के उमेश सैनी और समस्त अधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। उमेश सैनी ने कहा कि संभल भगवान श्री कल्कि के नाम सेविश्वविख्यात है। यहां भगवान श्री कल्कि विष्णु मंदिर के अतिरिक्त किसी मार्ग,चौराहे, मोहल्ले का नाम भगवान कल्कि के नाम से नहीं है।उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि चौधरी सराय चौराहा को श्री कल्कि चौराहा नामकरण कर यहां पर श्री कल्कि की प्रतिमा स्थापित करे।इस मौके पर सुभाष चंद्र शर्मा,मोहित कुमार,रचित कुमार,सुबोध पाल, राजेंद्र सिंह गुर्जर,विजय नागपाल,अरुण कुमार अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर

error: Content is protected !!