कोतवाली लालगंज में नहीं मिला न्याय तो पीड़ित ने एसपी रायबरेली की चौखट पर मांगा न्याय
उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली के कोतवाली लालगंज के ग्राम बहाई के रहने वाले प्रार्थी शिवलाल सोनी ने कोतवाली लालगंज में तीन चार प्रार्थना पत्र दिया था जिसकी कार्यवाही आज तक क्षेत्रीय पुलिस द्वारा अपराधियों शोभित सोनी और सौरभ कुमार सोनी निवासीगढ़ नवरंग का पुरवा के ऊपर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई जिससे पीड़ित ने रायबरेली कप्तान के चौखट में जाकर आप बीती बताते हुए प्रार्थना पत्र दिया और कप्तान साहब को अपराधियों द्वारा चांदी के नकली सिक्के जो दिए गए थे उनको प्रार्थी ने कप्तान रायबरेली के समक्ष पेश होकर नकली सिक्कों को दिखाया तब न्याय प्रिय पुलिस अधीक्षक रायबरेली ने पीड़ित को आश्वासन देते हुए यह कहा कि एक सप्ताह के अंदर अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी क्योंकि लालगंज सराफा मंडी में ऐसे ही फ्रॉड करके लोगों को फसाया जाता है
रिपोर्ट जिला ब्यूरो रमणेश कुमार रायबरेली उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.