*निःशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ परिक्षण शिविर का हुआ आयोजन*

निःशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ परिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

अंबेडकर नगर होम्योपैथिक चिकित्सा विकास महासंघ एवं आदर्श मानव समाज सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ परिक्षण शिविर का आयोजन ग्राम मुंडेरा रसूलपुर में किया गया,इस अवसर पर चिकित्सा विकास महासंघ के जिला अध्यक्ष डॉक्टर रविकांत त्रिपाठी द्वारा 125 लोगो का स्वास्थ परिक्षण कर निःशुल्क सम्बंधित दवा उपलब्ध कराई गई कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉक्टर रविकांत त्रिपाठी ने उपस्थित ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारा समाज प्रकृति से दूर होता जा रहा हैं जिसका परिणाम भी भुगत रहा हैं तरह तरह की महामारी प्राकृतिक आपदाएं इसकी देन हैं, नियमित दिनचर्या, संतुलित आहार और प्रतिदिन सूर्य उदय से पूर्व उठना एवम व्यायाम बहुत हद तक व्यक्ति को बिमारियों से दूर कर सकता हैं, स्वस्थ व्यक्ति से ही स्वस्थ गांव का निर्माण आप कर सकते हैं,अतः सर्वप्रथम आप को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना पड़ेगा इसके लिए प्रकृति की रक्षा के साथ साथ खान पान एवम् दिनचार्य में परिर्वतन लाना नितान्त आवश्यक हैं। उदबोधन के पश्चात ग्रामीणों ने स्वास्थ परिक्षण करा कर लाभ उठाया।शिविर में गठिया, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, त्वचा संबंधित रोग, वायरल फीवर, माइग्रेन इत्यादि के मरीज़ देखें गए।

इस अवसर पर आदर्श मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष घनश्याम,बृजेश कुमार, ब्लॉक सचिव आशा गुप्ता, सचिव पूनम कुमारी,आरती, संतोष गौड़, हेमलता, गुड़िया समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर