उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जनपद के राजापुर तहसील अंतर्गत ग्राम औदहा के किसान राम गोपाल पुत्र सुरेशचन्द्र की शिकायत पर क्षेत्र में खनिज चोरी और धमकी देने का मामला सामने आया है। प्रार्थी राम गोपाल ने थाना सरधुवा में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि कुछ दबंग व्यक्तियों ने उनकी सरसों की फसल नष्ट कर दी और उनके खेत से अवैध रूप से बालू की ढुलाई करना शुरू कर दिया। राम गोपाल के अनुसार, उनकी भूमि गाटा संख्या 245 रकबा 0.411 हेक्टेयर, मौज़ा गौहानी खुर्द में स्थित है, जहां मन्दाकिनी नदी के घाट पर भरपूर मात्रा में बालू पड़ा है। यह घाट किसी के पट्टे में नहीं है, लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग वहाँ से बालू चोरी कर रहे हैं। प्रार्थी ने इस पर कई बार आपत्ति जताई, लेकिन उन्होंने गाली-गलौज और जान से मारने की धमकियाँ प्राप्त की। प्रार्थी के मुताबिक, जनवरी 2025 से अनूप उर्फ कल्लू सिंह, महेश गौतम और राज उर्फ फुलनिया विश्वकर्मा जैसे लोग उनकी फसल को नष्ट कर रहे हैं और अवैध रूप से नदी से बालू निकालकर बेच रहे हैं। 26 मार्च 2025 को शाम 8 बजे, जब राम गोपाल ने पुनः इन लोगों को बालू चोरी से रोकने का प्रयास किया, तो उन्होंने न केवल गाली-गलौज किया, बल्कि जान से मारने की धमकी देते हुए प्रार्थी के पीछे दौड़े। किसी तरह, गाँव के लोगों की मदद से राम गोपाल अपनी जान बचाने में सफल रहे। राम गोपाल ने इस घटना की सूचना थाना सरधुवा में दी, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उनका कहना है कि दबंगों के द्वारा गाली-गलौज और धमकियाँ लगातार जारी हैं, और उन्हें किसी भी समय जानमाल का नुकसान हो सकता है। इस पूरे मामले में प्रार्थी ने उच्च अधिकारियों को भी सूचित किया था, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। राम गोपाल ने प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई की अपील की है ताकि ऐसे दबंगों से सुरक्षा मिल सके और अवैध खनन पर रोक लग सके।
स्थानीय पुलिस प्रशासन को इस मामले में सख्ती से कार्यवाही करने की आवश्यकता है, ताकि क्षेत्र में शांति बनी रहे और किसानों को सुरक्षा मिल सके।
रिपोर्टर ठाकुर पंकजसिंह राणा चित्रकूट