ब्रेकिंग प्रतापगढ़*

नकली यूरिया बनाने वाली फर्जी फैक्ट्री पकड़ाई…..कंधई पुलिस को इंस्पेक्टर अवन कुमार दीक्षित के नेतृत्व में मिली बहुत ही बड़ी सफलता.

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) प्रतापगढ़…..इंस्पेक्टर अवन कुमार दीक्षित के नेतृत्व में कंधई पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर नकली यूरिया बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़…..जिसका इस्तेमाल बीएस सिक्स गाड़ियों में डालने के रूप में किया जाता था उपयोग…….नकली घोल बनाकर ब्रांडेड डिब्बों टाटा और gulf जैसी नामवर कंपनियों के लोगों लगाकर,मार्केट में की जाती थी बिक्री…….मामले में कंधई पुलिस इंस्पेक्टर अवन कुमार दीक्षित मय पुलिस टीम ने तीन लोगों के साथ जिसमें एक बाल अपचारी भी शामिल के साथ बरामद किया भारी भरकम सामान…..जिसमें टाटा और गल्फ कंपनी के लोगों लगे 15 ली. की बाल्टी घोल बनाने का यंत्र,समेत बना हुआ लिक्विड मॉल भी है शामिल…..मौके से पकड़े गए गलत माल बेच कर कमाते थे लाखों रुपए…..पुलिस ने कई दिनो की जांच के बाद की कार्रवाई

रिपोर्ट चीफ ब्यूरो हरिश्चंद्र यादव प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश भारत