उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडे की अध्यक्षता में मंदाकिनी नदी पुनरुद्धार से संबंधित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई
जिलाधिकारी ने कहां की पिछली बार जो 19 गांव में कार्य कराए गए हैं उनका सत्यापन हुआ है कि नहीं इस पर डीसी मनरेगा ने बताया कि कि भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की टीम तथा जिले स्तर से भी निरीक्षण किया गया है जिलाधिकारी ने कहा कि उप जिलाधिकारी कर्वी टीम गठित करके मंदाकिनी नदी का सीमांकन करा ले और डीसी मनरेगा जो कार्य हुए हैं तथा जो कार्य होना है उसका विवरण बनाकर कार्यों को कराएं ताकि मां मंदाकिनी की अबिरलता बनी रहे मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार ने डीसी मनरेगा से कहा की जितने भी ना लें मंदाकिनी नदी पर गिर रहे हैं उन पर भी कार्य कराने का प्रस्ताव तैयार करा लिया जाए उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से भी कहा कि आप लोग भी जो विभागीय नहरे आदि नदी पर गिर रहे हैं उनका भी प्रस्ताव तैयार कराकर मनरेगा से कार्य कराएं जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कहा कि सरयू नदी का भी प्लान बनाकर सीमांकन कराएं और उस पर भी कार्य कराया जाए उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण का प्रस्ताव तैयार करा कर नदी के किनारे ऐसे वृक्ष लगाए जाएं जिन्हें पशु न खाएं नगरीय क्षेत्र में जो नाला मां मंदाकिनी नदी पर गिर रहे हैं उनकी नगर पालिका परिषद कर्वी टैपिंग की व्यवस्था कराएं ताकि गंदा पानी नदी में ना जा पाएं उन्होंने जल निगम के अधिकारियों से कहा कि इंटेक बेल के पास जो गंदा पानी नाले से गिर रहा है उसका डायवर्जन कराया जाए
बैठक में अपर जिलाधिकारी जे पी सिंह उप जिलाधिकारी कर्वी अश्विनी कुमार पांडे जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी डीसी मनरेगा दयाराम सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.