खबर का हुआ असर
उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के तहसील लालगंज के अंतर्गत गुरबक्श गंज चौराहा के पास काफी दिनों से डबल पल पर ट्रांसफार्मर रखा हुआ था जिसके नंगे तार आने जाने वालों को मौत का दावत देता था उसी के बगल में मूत्राशय बना हुआ है लोग मूत्राशय के लिए आते जाते थे और चौराहे का में रास्ता उसी के बगल से गुजरा था एक दिन बगल में गए कबाड़ खाते पीते उधर पहुंच गए तो उसको विद्युत के नंगे तार झटका देने लगे तब वह गए जमीन पर गिर गई वहीं पर जब दुकानदारों और राहगीरों ने यह नजारा देखा तो वहां के लोगों ने इंडिया तक न्यूज़ के जिला क्राइम संवाददाता को सूचना देकर मौके पर बुलवाया तब जिला क्राइम संवाददाता रितेश सिंह ने विद्युत के नंगे तारों का यह नजारा देखकर कस्बा लालगंज के विद्युत विभाग अधिकारी को फोन कर वीडियो के साथ अवगत कराया तब लालगंज के विद्युत अधिकारी तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए अपने कर्मचारियों को भेज कर विद्युत पोल के ट्रांसफार्मर में जितने भी नंगे तार लगे थे उनको हटाकर एक मोटा केबल तार लगवा दिया अब यहां पर विद्युत तार खतरे से बाहर है
रिपोर्ट जिला क्राइम संवाददाता रितेश सिंह रायबरेली उत्तर प्रदेश भारत
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर👆👆👆
You must be logged in to post a comment.